धनबाद: ‘‘एसपी साहब, एक साजिश के तहत मेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है. पुलिस हमें परेशान कर रही है. हमारा जीना मुहाल हो गया है.’’ यह उस पत्र का अंश है, जो जोगता थाना कांड संख्या 56/14 में आरोपी मनोहर कुमार नोनिया की पत्नी मंजू देवी ने धनबाद के पुलिस अधीक्षक को लिखा है.
सोमवार को अपने बच्चे और अपनी ननद के साथ प्रभात खबर ऑफिस पहुंची मंजू ने बताया कि जिस घटना से उनके पति का दूर-दूर तक कुछ लेना-देना नहीं है, उसमें जबरन नाम डाल दिया गया है.
क्या है जोगता थाना कांड संख्या 56/14 : 30 अप्रैल की रात में रणविजय सिंह के आवास सिजुआ 10 नंबर मोड़ के पास संजय उद्योग ट्रांसपोर्टिग के अधीन चलने वाले दो हाइवा के शीशे फोड़ दिये गये. पुलिस जांच कर ही रही थी कि रात 1.45 बजे में अन्य दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया गया. सूचना पाकर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची. फायर ब्रिगेड, बीसीसीएल व आउटसोर्सिग से दमकल की गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया गया. इस मामले में संजय उद्योग के मुंशी गोपाल ने जोगता थाना में जो प्राथमिकी दर्ज करायी, उसमें मनोहन नोनिया का भी नाम है.
रणविजय सिंह से कोई संबंध नहीं : एसपी को लिखे पत्र में मनोहर कुमार नोनिया की पत्नी मंजू देवी ने कहा है कि उसके पति मनोहर जनता मजदूर संघ (युवा) के केंद्रीय संगठन सचिव हैं. बिजखामसं के महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह से उसके पति मनोहर का कोई संबंध या संपर्क नहीं है.