नयी दिल्ली : भाजपा महासचिव अमित शाह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि एग्जिट पोल में पार्टी को जैसी बढ़त मिल रही है, वह सब मोदी लहर का परिणाम है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी को 55 से अधिक सीटें मिलेंगी.
राम मंदिर मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, संवैधानिक रास्ते से मंदिर का निर्माण होगा. चुनावी रणनीति के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछड़ी जातियों को जोड़ने को प्रयास किया है. जाति आधारित राजनीति पर पूछे गये प्रश्नों के संबंध में अमित शाह ने कहा कि हम इस तरह की राजनीति नहीं करते, लेकिन जब प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर बयान दिया, तो हमने उन्हें जवाब दिया.
केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर उनकी क्या भूमिका होगी इस प्रश्न का उत्तर देते हुए शाह ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी मुझे सौंपेगी मैं उसे निभाऊंगा. अध्यक्ष पद को लेकर पूछे गये सवाल पर अमित शाह ने कहा, मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूं.