नयी दिल्ली : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षनितिनगडकरी को आयकर विभाग की ओर से क्लीन चिट मिल गयी है. क्लीन चिट मिलने के साथ ही गडकरी को एक बार फिर अध्यक्ष पद मिल सकता है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार गडकरी भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं.
समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरएसएस गडकरी को फिर से भाजपा अध्यक्ष बनाना चाहता है. संघ का मानना है कि गडकरी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी.सूत्रों के हवाले से खबर है कि गडकरी भाजपा अध्यक्ष नहीं बनेंगे. भाजपा ने गडकरी के अध्यक्ष बनने वाली खबरों को खारिज किया है.
आयकर विभाग ने सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई सूचना के तहत यह जानकारी दी थी कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ कोई जांच या पूछ-ताछ लंबित नहीं है.गौरतलब है कि पूर्ति समूह पर आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई के कारण गडकरी दोबारा भाजपा अध्यक्ष नहीं बन पाए थे.