22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में 16.92 करोड़ की योजना

रांची: रांची विवि के विकास के लिए लगभग 16 करोड़ 92 लाख रुपये की योजना तैयार की है. इस प्रस्ताव को 20 मई तक राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजना है. इसके तहत शहीद चौक स्थित विवि मुख्यालय परिसर में एक नया प्रशासनिक भवन बनाने का भी प्रस्ताव है. इसमें लगभग साढ़े 11 […]

रांची: रांची विवि के विकास के लिए लगभग 16 करोड़ 92 लाख रुपये की योजना तैयार की है. इस प्रस्ताव को 20 मई तक राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजना है.

इसके तहत शहीद चौक स्थित विवि मुख्यालय परिसर में एक नया प्रशासनिक भवन बनाने का भी प्रस्ताव है. इसमें लगभग साढ़े 11 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

विवि प्रशासन ने राज्य सरकार से वर्तमान में इसके लिए आठ करोड़ रुपये की मांग की है. कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में सोमवार को वित्त कमेटी की बैठक में योजना प्रस्ताव की अनुशंसा की गयी. इसे अब 17 मई को होनेवाली सिंडिकेट की बैठक से पास करा कर सरकार के पास अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.

बैठक में रांची कॉलेज के पास अर्धनिर्मित हॉस्टल का निर्माण पूरा कराने के लिए लगभग एक करोड़ रुपये की योजना की अनुशंसा की गयी. इसके अलावा विवि प्रशासन ने प्रशासनिक भवन में सोलर इनर्जी लगाने के लिए लगभग दो करोड़ 20 लाख रुपये, डोरंडा कॉलेज में काउंटर के लिए एक करोड़ रुपये, रांची कॉलेज सभा गार के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये, ह्यूमनिटीज बिल्डिंग के लिए तीन करोड़ 35 लाख रुपये, लीगल स्टडीज सेंटर के लिए तीन करोड़ 80 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है. बैठक में विवि में कार्यरत अनुबंध पर कार्यरत चपरासी, सफाई कर्मी और दरबान के मानदेय में बढ़ोत्तरी की अनुशंसा की गयी है. ड्राइवर का मानदेय 33 सौ रुपये से बढ़ाकर लगभग 4968 रुपये करने की अनुशंसा की गयी है. बैठक में प्रतिकुलपति सहित सभी सदस्य उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें