17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक पप्पू पांडेय पर प्राथमिकी

हथुआ : कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय और उनके अंगरक्षकों व समर्थकों के खिलाफ राजद नेता जयराम तिवारी को पीटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी के निर्देश पर विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. […]

हथुआ : कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय और उनके अंगरक्षकों व समर्थकों के खिलाफ राजद नेता जयराम तिवारी को पीटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी के निर्देश पर विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि हथुआ प्रखंड के बूथ -204 पर वोट देने के बाद बगल की दुकान पर बैठे तुलसियां निवासी और राजद नेता जयराम तिवारी की विधायक पप्पू पांडेय ने समर्थकों व अंगरक्षकों के साथ मिल कर पिटाई कर दी.

इस बीच एसपी ने तत्काल प्रभाव से विधायक पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इधर, पीड़ित जयराम तिवारी के तहरीर पर मीरगंज थाने में विधायक पप्पू पांडेय, उनके समर्थक तुलसियां गांव के बटेसर पांडेय, पंडितपुरा गांव के प्रमोद सिंह, अनिल तिवारी, धर्मेद्र पांडेय, लक्ष्वार गांव के चालक पंडित को नामजद करते हुए पांच अंगरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तुलसियां गांव से बटेश्वर पांडेय व धर्मेद्र पांडेय गिरफ्तार कर लिया , जबकि विधायक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें