मुरैना : एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शादी समारोह में दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने के तीन दिन बाद प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा कस्बे में भी एकतरफा प्यार में पागल युवक ने कल शाम नवविवाहिता को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है.
जौरा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के डी सोनकिया ने आज यहां बताया कि जौरा कस्बे के ग्राम कुमरपुर में रहने वाला रवि तिवारी उसी गांव की युवती पूजा गौड से एकतरफा प्रेम करता था. उन्होंने कहा कि गत दो मई को पूजा का विवाह मुरैना निवासी अशोक के साथ हुआ और तब से रवि परेशान रहने लगा था. सोनकिया ने बताया कि शादी के बाद पहली बार पूजा नौ मई को ससुराल से अपने मायके आई थीं और कल शाम लगभग सात बजे जब वह अपनी मां और बहन के साथ शौच के लिए खेत गई तो रवि ने उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई है.
उन्होंने कहा कि नवविवाहिता को तुरंत जौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सोनकिया ने बताया कि आरोपी घटना के बाद मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि युवक पीडिता से एकतरफा प्रेम करता था और युवती की शादी से नाराज युवक ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है.