वाराणसी : वाराणसी से नरेन्द्र मोदी को उम्मीदवार बनाए जाने और खुद को कानपुर भेजे जाने के पार्टी के फैसले से किसी तरह के असंतोष की बात को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने आज कहा कि बदलाव के लिए भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर है और नरेन्द्र मोदी उस लहर के शीर्ष पर सवार हैं.
यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में तथा कथित ‘मोदी लहर’ की बात को किस रुप में देखते हैं, जोशी ने कहा, ‘‘देश में बदलाव के लिए जबरदस्त लहर है और यह लहर भाजपा के समर्थन में है तथा मोदी इस लहर के शीर्ष पर हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि बिना भाजपा के कोई नरेन्द्र मोदी नहीं है. यह अब भाजपा और मोदी का मिलाजुला स्वरुप है. सागर और लहर. बिना सागर के कोई लहर नहीं हो सकती. बिना लहर के सागर की पहचान को पेश नहीं किया जा सकता है. इसलिए यह महत्वपूर्ण मेल है और एक दूसरे पर निर्भर है.’’
अरदली बाजार क्षेत्र में वोट डालने के बाद जोशी ने कहा, ‘‘ जितना मजबूत सागर होगा, उतनी उंची उसकी लहर होगी. इसलिए लहर के उंचा होने के लिए सागर का मजबूत एवं उर्जावान होना जरुरी है. यह उर्जावान भाजपा है जिसका नेतृत्व उतने ही उर्जावान मोदी कर रहे हैं.’’ जोशी ने कहा, ‘‘जब सागर में लहर पैदा होती है तो यह बहुत उंची जाती है और सबकुछ बदल देती है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में मोदी इस लहर के शीर्ष पर सवार हैं और लहर का नेतृत्व कर रहे हैं. ’’ साथ ही उन्होंने कहा ‘‘यह मोदी और शेष की अगुवाई में भाजपा का मामला है. यह व्यक्तिगत नहीं है.’’