चेन्नई : रजनीकांत की आने वाली तमिल फिल्म ‘कोचादाइयां’ का गीत ‘इध्यम’ गाने वाली लोकप्रिय पाश्र्व गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने कहा है कि यह गीत बहुत मुश्किल था ,लेकिन संगीतकार ए आर रहमान ने इसके गायन को सुगम बना दिया. चिन्मयी ने बताया ‘‘जब मैंने यह गीत गाया ,तो मैं नर्वस नहीं थी. रहमान सर के साथ गीत गाने वाले गायक यह कभी नहीं कह सकते कि वे उनके लिए गाते समय वे नर्वस थे.
हो सकता है वे गीत गाने से पहले नर्वस रहे हों. गीत काफी कठिन था ,लेकिन रहमान सर कुछ ऐसा करते हैं कि गायक के लिए गीत गाना सुगम हो जाता है.’’ रजनीकांत की बेटी सौंदर्या आर अश्विन द्वारा निदेर्शित ‘कोचादाइयां’ में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. यह फिल्म छह भारतीय भाषाओं तमिल, तेलगू, हिन्दी, मराठी, भोजपुरी और पंजाबी में 2 डी और 3 डी में विश्वभर के 6000 से अधिक पदरें पर प्रदर्शित होगी. हाल ही में अभिनेता राहुल रवींद्रन से शादी करने वाली 29 वर्षीय चिन्मयी ‘टू स्टेट’ फिल्म में ‘मस्त मगन’ गीत के पसंदीदा गीतों की सूची में सबसे उपर रहने और मार्च में इध्याम का संगीत लांच होने के बाद से बहुत रोमांचित हैं.