रांचीः निगरानी ब्यूरो अवैध कोयला तस्करी की जांच सबसे पहले हजारीबाग और बोकारो से शुरू करेगी. दोनों स्थानों पर कुछ बिंदुओं पर जांच करने के लिए निगरानी की टीम जल्द ही वहां जायेगी. हजारीबाग और बोकारो में किन बिंदुओं पर जांच करना है, इसके लिए निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की कार्य योजना तैयार कर रहे हैं.
कार्य योजना पर निगरानी एडीजी नीरज सिन्हा से अनुमति मिलने के बाद निगरानी की टीम हजारीबाग और बोकारो जायेगी. निगरानी के अफसरों के मुताबिक राज्य में चल रहे कोयले की अवैध तस्करी की जांच के लिए जो आदेश जारी है, उस आदेश के साथ एक आवेदन भी है.
इसमें हजारीबाग और बोकारो में विशेष रूप से कोयला तस्करी का जिक्र है. वहां कोयले की अवैध तस्करी में किन बड़े अधिकारियों का हाथ है, इस बिंदु पर विस्तृत जांच होगी. इसके साथ ही कनीय पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी. उल्लेखनीय है कि निगरानी ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में चल रहे अवैध कोयले की जांच शुरू कर दी है. इसके लिए मामला भी दर्ज कर लिया गया है. जांच के लिए डीएसपी बीबी तिर्की के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. टीम में उनके साथ निगरानी के एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और छह हवलदार एवं सिपाही शामिल हैं.