धनबादः बारिश, बादल के कारण कुछ दिनों मिली राहत के बाद पारा फिर चढ़ गया है. रविवार को अधिकतम तापमान चार पायदान की छलांग लगाते हुए 38 से 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार पूरे हफ्ते सूरज के तेवर ऐसे ही तल्ख रहने वाले हैं. सोमवार को तापमान 43 डिग्री पर रहने का पूर्वानुमान है.
दस बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा : गरमी का आलम यह है कि दस बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. गर्मी से राहत पाने का उपाय ढूंढने की जद्दो-जहद शुरू हो जाती है. एसी व पंखे फुल स्पीड में दौड़ने लगते हैं. शाम पांच बजे तक यही स्थिति रहती है. रात में भी राहत नहीं है. बिजली की आंखमिचौनी ने परेशानी और बढ़ा दी है. बीते हफ्ते बारिश की फुहार के बाद लोगों को राहत मिली थी.