नयी दिल्ली: जांच एजेंसी सीबीआई सारधाचिट फंड घोटाले की जांच करने के लिए जल्द ही विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करेगी जिसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम के निवेशकों से कथित तौर पर 10 हजार करोड रुपये की धोखाधडी की गई थी. इसके साथ ही एसआईटी सेबी और आरबीआई जैसे बाजार नियामकों की भूमिका भी जांच करेगी.
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने आज यहां कहा, ‘‘हम इस मामले में कानूनी पहलू तय होने के बाद गठित करेंगे.’’ आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एसआईटी का गठन जल्द होने की उम्मीद है.उच्चतम न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर गत शुक्रवार को सीबीआई जांच का आदेश दिया था. न्यायालय ने इसके साथ ही तीनों राज्यों की पुलिस को सीबीआई जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया.
सीबीआई इसके साथ ही सेबी, कंपनी कानून के तहत जांच करने की अधिकार प्राप्त संस्थाओं और भारतीय रिजर्व बैंक की भूमिका की भी जांच करेगी जिसका निर्देश न्यायालय ने दिया है.अदालत ने अपने आदेश में उल्लेखित किया है कि एक दूसरा पहलू भी है जो कि नियामक प्राधिकारियों की भूमिका से संबंधित है.