पटना: रामकृष्णा नगर थाने के भगत सिंह चौक की देवयंती देवी से जालसाज ने धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 70 हजार रुपये की निकासी कर ली. मामला दो मई का है.
महिला को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने रामकृष्णा नगर थाने में जालसाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना चाहा. लेकिन, पुलिस ने उसे टरका दिया. तब वह शनिवार को एसएसपी के पास पहुंची और कार्रवाई की गुहार लगायी. एसएसपी मनु महाराज ने संबंधित पदाधिकारियों को उस एटीएम में लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज निकालने का निर्देश दिया है.
दरअसल देवयंती देवी रामकृष्णा नगर स्थित एसबीआइ के एटीएम में पैसे निकालने गयी थी. एटीएम के बाहर ही एक युवक उन्हें मिल गया. उसने उक्त महिला का एटीएम कार्ड देखने के लिए मांगा. महिला ने कार्ड को दे दिया. इसी बीच जालसाज ने चालाकी से महिला को दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया और वहां से निकल गया. उस दिन उक्त महिला पैसे नहीं निकाल पायी, क्योंकि वह एटीएम किसी अंजनी कुमार लाल के नाम का था. इसी बीच उनके एटीएम से 70 हजार की निकासी कर ली गयी.