14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की प्रतिज्ञा, जिस तरह आडवाणी का रथ रोका, वैसे ही मोदी को रोकेंगे

मोतिहारी:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का ‘चेला’ बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रतिज्ञा ली कि जिस तरह उन्होंने वर्ष 1990 आडवाणी का ‘रथ’ रोका था, वैसे ही वह मोदी को रोकेंगे. पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के स्पोर्ट्स कलब मैदान में शनिवार को […]

मोतिहारी:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का ‘चेला’ बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रतिज्ञा ली कि जिस तरह उन्होंने वर्ष 1990 आडवाणी का ‘रथ’ रोका था, वैसे ही वह मोदी को रोकेंगे. पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के स्पोर्ट्स कलब मैदान में शनिवार को राजद एवं कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार विनोद कुमार श्रीवास्तव के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी आडवाणी का ‘चेला’ है.

उसने अपने ‘गुरु’ से सब कुछ सीखा, पर उसे यह नहीं पता कि जिस प्रकार मैंने बिहार में उसके गुरु को रोका था, उसी प्रकार उसे रोकेंगे. वर्ष 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर लालू ने आडवाणी की विवादित रथ यात्र को समस्तीपुर में रोक कर उन्हें गिरफ्तार किया था. लालू ने दावा किया कि मोदी और भाजपा को रोकने के लिए बिहार में 1977 के आंदोलन की तरह माहौल है. भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने पर मोदी के सुशासन के वादे पर कटाक्ष करते हुए लालू ने कहा कि दिल्ली अभी मोदी के लिए बहुत दूर है.

राजद सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र में संप्रग के सत्ता में आने पर बिहार को उसी प्रकार से चमका देंगे, जिस तरह से यूपीए वन में रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय रेल को विश्व में चमकाया था. मोतिहारी के अलावा लालू ने गोपालगंज और सीवान में भी राजद एवं कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवारों के पक्ष में भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल करते हुए चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें