17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थमा प्रचार का शोर, मतदान कल

मोतिहारीः बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण मे होने वाले मतदान को लेकर शनिवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार-प्रसार थम गया़ इलाके में सरपट दौर ही प्रचार वाहन के साथ-साथ विभिन्न दलों के कार्यालय में लगा चुनावी भोपु का शोर थमने के बाद प्रत्याशी जुबानी वोट कलेक्शन नीति पर तेजी से काम शुरू […]

मोतिहारीः बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण मे होने वाले मतदान को लेकर शनिवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार-प्रसार थम गया़ इलाके में सरपट दौर ही प्रचार वाहन के साथ-साथ विभिन्न दलों के कार्यालय में लगा चुनावी भोपु का शोर थमने के बाद प्रत्याशी जुबानी वोट कलेक्शन नीति पर तेजी से काम शुरू कर दिये हैं़ इधर प्रशासनिक स्तर पर भी चुनाव की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है़ .

चुनाव 12 मई को है़ सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा़ छह विधानसभा वाले पूर्वी चंपारण के संसदीय क्षेत्र को 144 सेक्टर में बांटा गया है़. सुरक्षा को लेकर 56 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती के अलावे कई स्तर पर तैयारियां की गयी हैं. थाना रसिंग 38, इंस्पेक्टर रसिंग आठ व डीएसपी रसिंग छह व 567 पोलिंग कम कलेक्शन पार्टी बनायी गयी है़ एसपी विनय कुमार ने बताया कि चुनाव के दिन त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है़ नक्सली व दियारा इलाके में हेलीकॉप्टर से पेट्रोलिंग होगी़ वहीं, जल मार्ग की सुरक्षा के लिए पुलिस की मोटरबोट टीम रहेगी़ बाइकर्स टीम भी गश्त लगायेगी़ उन्होंने कहा कि चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होगा.

मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्वी चंपारण लोक सभा अंतर्गत तेतरिया प्रखंड में सोमवार को 56 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मत डाले जायेंगे. 12 मई को हाने वाले मतदान के लिए शनिवार को शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार खत्म हो गया. पूर्वी चंपारण अंतर्गत तेतरिया प्रखंड में 56 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यह प्रखंड दो थाना क्षेत्रों मधुबन व राजेपुर में विभक्त है. मधुबन थाना क्षेत्र के तीन पंचायतों घेघवा, कोठिया पुनास, लहलादपुर में मतदान केंद्र है. वहीं, राजेपुर थाना में 38 मतदान केंद्र हैं. तेतरिया प्रखंड में कुल नौ पंचायत आते हैं. सभी मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि तेतरिया में 14 गश्ती दल बनाया है. जो मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा होगी. प्रचार खत्म होते ही अगले 48 घंटे तक प्रखंड के शराब दुकानों को प्रशासनिक आदेशानुसार बंद रखा जायेगा.

पीपराकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, पिछले कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र में हो रहे चुनाव प्रचार का शोर शनिवार को शाम थम गया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर विभिन्न दलों के खोले गये चुनाव कार्यालयों एवं प्रचार वाहनों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लगातार कई दिनों से प्रचार प्रसार का कार्य जोर शोर से चल रहा था. हालांकि प्रत्याशियों के साथ-साथ दल समर्थकों की टोली का गांव-गांव, टोला, मुहल्ला में भ्रमण एवं जनसंपर्क अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें