7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति प्रो कमर अहसन ने किया पदभार ग्रहण

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के 12 वें कुलपति के रुप में शनिवार को डॉ कमर अहसन ने पदभार ग्रहण कर लिया. वे पूर्वाह्न् 9.45 बजे ही विश्वविद्यालय पहुंच गये थे. उन्होंने स्वत: पदभार ग्रहण (चार्ज एज्युम) कर लिया. प्रति कुलपति प्रो डॉ रामयतन प्रसाद थोड़ी देर बाद पहुंचे तथा फूलों का गुलदस्ता देकर […]

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के 12 वें कुलपति के रुप में शनिवार को डॉ कमर अहसन ने पदभार ग्रहण कर लिया. वे पूर्वाह्न् 9.45 बजे ही विश्वविद्यालय पहुंच गये थे. उन्होंने स्वत: पदभार ग्रहण (चार्ज एज्युम) कर लिया. प्रति कुलपति प्रो डॉ रामयतन प्रसाद थोड़ी देर बाद पहुंचे तथा फूलों का गुलदस्ता देकर वीसी डॉ कमर अहसन का स्वागत किया.

वीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में ही विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा समस्याओं को जानने का प्रयास किया. इस दौरान प्रति कुलपति प्रो डॉ रामयतन प्रसाद, प्रभारी कुलसचिव डॉ प्रकाश कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा, कुलानुशासक डॉ शमशादुल्लाह, वित्त पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा, विकास पदाधिकारी सुजीत सोरेन, सिनेटर डॉ नंद किशोर झा, डीन डॉ वायपी राय, सहायक कुलसचिव इगिAसियस मरांडी आदि मौजूद थे.

संक्षिप्त परिचय

प्रो डॉ कमर अहसन एएन कॉलेज पटना में अर्थशास्त्र विभाग के हेड रहे हैं. उन्होंने 1977 में व्याख्याता के तौर पर जैन कॉलेज आरा में योगदान किया. सौभाग्य रहा कि उसी विश्वविद्यालय में वे 2003 में कुलसचिव भी बने. शिक्षण के क्षेत्र में कई प्रशासनिक पद भी संभाल चुके डॉ कमर अहसन बीएन मंडल विवि मधेपुरा एवं मौलाना मजरुल हक विवि पटना के कुलपति भी बनें. नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के साथ-साथ वे एनसीइआरटी, इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी तथा लाल बहादुर अकादमी से भी जुड़े रह चुके हैं. एनसीइआरटी में अर्थशास्त्र के सिलेबस रिव्यू कमेटी से जुड़े रहे हैं, जबकि इग्‍नू के लिए पीजी इन इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमेंट का सिलेबस उन्होंने तैयार किया है. लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के जरनल प्रकाशन से संबंधित संपादकीय मंडली से भी वे जुड़े रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें