कटिहारः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च मध्यामिक निर्देश के आलोक में डीएस कॉलेज के परीक्षा विभाग की बैठक में 11 वीं आंत्रिक परीक्षा 10 मई से आयोजित करने का निर्णय किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ पवन कुमार झा ने की.
परीक्षा नियंत्रक डॉ एसएन मंडल, डॉ विलाश कुमार झा व डॉ मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रधानाचार्य डॉ झा ने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्रओं को ही 12वीं कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा. बैठक में दिनेश चंद्र चौधरी, अजय परिदा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो सुमन कुमार झा आदि उपस्थित थे.