बेलदौरः थाना क्षेत्र के माली पिरनगरा एनएच 107 के कैंजरी मोड़ समीप लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर बरात गाड़ी से लाखों की लूट कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात लुटेरों का सेफ जोन बन चुका उक्त स्थल बरात गाड़ी की दो बोलेरो व एक स्कार्पियो पर सवार चालक समेत बरातियों से अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर नकदी समेत मोबाइल लूट लिया. घटना की जानकारी देते हुए स्कॉर्पियो चालक सौरबाजार निवासी मनोज कुमार ने बताया कि हमलोग शादी समारोह से देर रात लौट रहे थे कि अचानक उक्त स्थल पर पहले से घात लगाये हथियार से लैस आधे दर्जन से अधिक अपराधी गाड़ी रुकवाकर लूट पाट करने लगे.
लूटपाट में स्कार्पियो सवार से 40 से 50 हजार रुपये नकदी व चार मोबाइल और दोनों बोलेरो पर सवार लोगों से 40 हजार रुपये नकदी व मोबाइल लूट लिये. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के इलाके में सघन छापामारी की. पुलिस की टीम शुक्रवार की शाम तक घटनास्थल के आस पास लुटेरों की टोह लेने में जुटी थी. लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी. थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. घटना के संबंध में पीड़ित का लिखित आवेदन नहीं मिला है.