17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबरार हत्याकांड में एक और गिरफ्तार

सदरः भलनी गांव निवासी मो एबरार हत्याकांड में दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र मो अवहाशद आलम उर्फ बबलू आम को मब्बी पुलिस ने गुरुवार को बेगूसराय जिला के गोविंदपुर गांव में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को मब्बी ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बबलू को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया, जहां से […]

सदरः भलनी गांव निवासी मो एबरार हत्याकांड में दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र मो अवहाशद आलम उर्फ बबलू आम को मब्बी पुलिस ने गुरुवार को बेगूसराय जिला के गोविंदपुर गांव में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को मब्बी ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बबलू को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया, जहां से उसे मंडल कारा दरभंगा भेज दिया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपना अपराध स्वीकार करते हुए बबलू ने कई अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं. इनमें कैफ आलम राजू दिलीप महतो, संजय सिंह बबलू, कुंदन सोनार, जय मिश्र व नूर आलम का नाम शामिल है. गिरफ्तार बबलू बेगूसराय जिला के बरौनी रिफाइनरी थाना स्थित गोविंदपुर गांव निवासी मो इरशाद आलम का पुत्र है. वह दरभ्ांगा इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 2008 बैच के कंप्यूटर साइंस का छात्र है. शिवधारा चौक पर किसी निजी मकान में किराये पर रह रहा था. इसी क्रम में स्थानीय भू माफियाओं के संपर्क में आ गया. मालूम हो कि 14 अप्रैल की देर रात्रि जमीनी मामले में लेनेदने को लेकर भलनी गांव निवासी मो एबरार की जघन्य हत्या कर दी गयी थी. इसमें पुलिस ने पूछताछ के लिए काफोगंज निवासी मो खुर्शीद आलम के पुत्र को उठाया था. उसने पुलिस के समक्ष इस हत्या में संलिप्त कई नामों का खुलासा किया था. तब से पुलिस अपराधी की तलाश में थी.

अपहृता बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार

दरभंगा. बेंता ओपी की पुलिस ने बीती रात 185/14 के आरोपी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा गांव निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र मोहन महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 7 मई को बेंता ओपी थाना में अललपट्टी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय पुत्र के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए बीती रात भरवाड़ा में बेता ओपी प्रभारी सुरेंद्र पासवान व एसआइ हरिकिशोर सिंह ने छापेमारी कर अपहृत लड़की को बरामद कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें