मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नक्सली हिंसा की आशंका को देखते हुए पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार को नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जायेगा. इसमें एसटीएफ, एसएसबी के साथ सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन शामिल रहेगी.
मुजफ्फरपुर में चुनाव के दौरान कोबरा बटालियन जिले में पहुंची थी, लेकिन उसे दूसरे जिले में भेज दिया गया है. कोबरा बटालियन की दूसरी कंपनी के जिले में शुक्रवार को पहुंचने की उम्मीद है.
चुनाव से पूर्व देवरिया, मीनापुर, सिवाइपट्टी, पारू, साहेबगंज सहित अन्य इलाकों में पुलिस की विशेष नजर है. इन जगहों पर खुफिया विभाग ने भी नक्सली हमला की आशंका जाहिर की है. इन घटनाओं से निबटने के लिए कई प्लान भी तैयार किया गया है. ट्रेनिंग के दौरान मतदान में शामिल कर्मियों को भी विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गयी है. मतदान के दिन दियारा इलाके में एक साथ वोटरों के एकत्रित होने पर भी पुलिस की नजर रहेगी. ऐसे सभी संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री की तैनाती रहेगी.
यहीं नहीं, आकस्मिक स्थिति में मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण जिले के बॉर्डर पर राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा. चुनाव के दिन क्षेत्र में एंटी लैंड माइंस वाहन की भी तैनाती रहेगी. इधर, गुरुवार से ही पश्चिमी क्षेत्र के थानों में पुलिस बल की तैनाती शुरू हो गयी है. साहेबगंज थाना को आरपीएफएस व एसएसबी की टुकड़ी उपलब्ध करायी गयी है.