झाडग्राम : नेताई नरसंहार मामले के एक आरोपी को हुगली जिले में गिरफ्तार किया गया है.वर्ष 2011 में हुए इस मामले में माकपा समर्थकों ने पश्चिम मिदनापुर जिले में नौ व्यक्तियों को कथित तौर पर मार डाला था. पुलिस ने आज यहां बताया कि सीआईडी के विशेष अधीक्षक भारती घोष की अगुवाई में एक दल ने बीती रात माकपा की बेलाटिकरी स्थानीय समिति के सचिव चंडी करण को गिरफ्तार कर लिया गया.
चंडी को मिला कर इस मामले के 20 में से 19 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. माकपा का एक अन्य नेता फुलारा मंडल अब तक फरार है. मामले के मुख्य आरोपी अनुज पांडेय को 6 मई को बोकारो जिले के चंद्रपुरा से गिरफ्तार किया गया था। अनुज माकपा की बिनपुर जोनल समिति का पूर्व सचिव है. मामले के पांच अन्य आरोपियों को गत 30 अप्रैल को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. सभी माकपा के स्थानीय नेता हैं. इससे पहले 12 व्यक्तियों को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
गौरतलब है कि सात जनवरी 2011 को नेताई गांव में माकपा के नेता राथिन दंडापत के मकान से कथित तौर पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई जिसमें नौ व्यक्ति मारे गए थे. मामले की सीआईडी जांच हुई जिस पर असंतोष जताते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने फरवरी 2011 में इस नरसंहार की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. उच्चतम न्यायालय ने इस आदेश के खिलाफ तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार की अपील ठुकरा दी थी.