9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्‍ली में अमूल दूध हुआ महंगा

नयी दिल्ली : प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने दिल्ली.एनसीआर क्षेत्र में दूध कीमतों में आज से 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी. कंपनी ने कहा है कि दूध की लागत में वृद्धि होने के कारण उसे दाम बढाना पडा है. कंपनी देश के अन्य भागों में भी कीमतों में वृद्धि करने के बारे […]

नयी दिल्ली : प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने दिल्ली.एनसीआर क्षेत्र में दूध कीमतों में आज से 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी. कंपनी ने कहा है कि दूध की लागत में वृद्धि होने के कारण उसे दाम बढाना पडा है. कंपनी देश के अन्य भागों में भी कीमतों में वृद्धि करने के बारे में विचार कर रही है.

‘अमूल’ ब्रांड नाम से दूध की बिक्री करने वाली कंपनी, गुजरात कोपरेटिव दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा हाल में पशुओं के चारे जैसे कच्चे माल और श्रम की लागत में पर्याप्त वृद्धि हुई है जिसके कारण दूध उत्पादन की लागत बढी है.

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने बताया, हमने दूध की कीमत को दिल्ली.एनसीआर क्षेत्र में सभी संस्करणों के लिए 2 रुपये प्रति लीटर बढाया है. सोढी ने कहा कि कंपनी उत्तर प्रदेश और कोलकाता सहित देश के अन्य बाजारों में दूध की कीमत बढाने के बारे में विचार कर रही है.पिछले सप्ताह इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए कंपनी ने गुजरात और मुंबई में दूध कीमतों में वृद्धि की थी.

अमूल डायमन्ड (प्रीमियम क्वालिटी) की कीमत अब पहले के 48 रुपये प्रति लीटर की जगह 50 रुपये प्रति लीटर हो जायेगी. अमूल गोल्ड (फूल क्रीम दूध) अब 48 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा (टोन्ड दूध) 38 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा.अमूल स्लिम और ट्रिम दूध की कीमत (500 मिलीलीटर और कम मात्र वाले पाउचों में उपलब्ध) को बढाकर 17 रुपये प्रति आधा लीटर किया गया है. अमूल ने आश्वस्त किया कि हाल की कीमत वृद्धि का लाभ किसानों को दिया जायेगा.

कंपनी ने कहा, इस कीमत वृद्धि का फायदा किसानों के पास जायेगा और यह बिचौलियों के हाथ नहीं जायेगा.गुजरात स्थित इस डेयरी कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों से लिया गया हर रुपये में से लगभग 80 पैसा डेयरी किसानों को दिया जाता है जो असली मालिक हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अमूल दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता कंपनी है जो प्रतिदिन करीब 26 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें