नयी दिल्ली : मार्च व अप्रैल माह में राष्ट्रीय समाचार चैनलों ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को प्राइम टाइम में 33 से ज्यादा कवरेज दिया है. इस दौड़ में आप नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीछे छूट गये हैं.
सीएमएस मीडिया लैब द्वारा पांच राष्ट्रीय समाचार चैनलों आजतक, जी न्यूज, एनडीटीवी 24-7, एबीपी न्यूज व सीएनएन आइबीएन पर प्रसारित सामग्री के विस्तृत अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि एक मार्च से 30 अप्रैल के बीच चुनावी कवरेज में से नरेंद्र मोदी को 2,575 मिनट या 33.21% समय मिला है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस दौड़ में दूसरे स्थान पर है. चैनलों ने उन्हें 10.31 फीसदी या 799 मिनट का समय दिया है.
अगर बात एक मार्च से 15 मार्च के बीच की करें, तो ह्यआपह्ण नेता सबसे आगे चल रहे थे. कवरेज पाने में तीसरे स्थान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैं. उन्हें 4.33% समय मिला है, जबकि मार्च और अप्रैल में उनकी बहन प्रियंका गांधी को कुल 171 मिनट यानी की 2.20% कवरेज दिया गया. अगर बात शीर्ष की दस महिला नेताओं की करें, तो प्रियंका वॉड्रा को सबसे ज्यादा कवरेज मिला है.
इसमें 156 मिनट कवरेज के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दूसरे स्थान पर है, जबकि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी 90 मिनट की कवरेज के साथ तीसरे नंबर पर हैं. एक मार्च से 30 अप्रैल के बीच अपने पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु की विवादित पुस्तक से चर्चा का विषय बने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 143 मिनट कवरेज के साथ छठे स्थान पर रहे. उनके बाद 142 मिनट कवरेज पानेवाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व 102 मिनट कवरेज पानेवाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे का नंबर है.