चाईबासा : चार दिन से लापता बेटे के ढूंढने निकले पिता को मुंडागुटू के जंगल से उसके बेटे का शव मिला. घटना हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के सियालजोड़ा गांव की है. डुका हेम्ब्रम (26) रविवार को घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा.
गुरुवार को डुका के पिता उदय हेम्ब्रम हाटगम्हरिया पुलिस लेकर बेटे को ढूंढने निकले. मुंडागुटू जंगल में सड़े-गले शव की सूचना पर वे पहुंचे और अपने बेटे का शव होने की पहचान की. पुलिस का मानना है कि किसी ने उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसका शव जंगल में फेंक दिया.