डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना सिमराडीह मोड़ के समीप बुधवार की रात हुई. एक बाइक पर सवार होकर चीनो के तीन व्यक्ति हीरामन पंडित, बसंत पंडित व सुंदर पंडित डुमरी आ रहे थे. सिमराडीह मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर बाइक पलट गयी. इस हादसे में तीनों घायल हो गये.
स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया. दूसरी दुर्घटना डुमरी-इसरी बाइपास सड़क पर कोठी बगीचा के समीप हुई. तारानारी निवासी अशोक कुमार पंडित बाइक से अपने घर से घुटवाली जा रहा था. कोठी बगीचा के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में वह घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया.