9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़ : मैजिक दिखाने वाले कर्मी से 12 हजार की लूट

धालभूमगढ़ : साइकिल खेल और मैजिक दिखाने वाले कर्मी राजू मंडल से छह-सात मई की रात को गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुढ़ाठाकरा हाट मैदान में 12 हजार रुपये अज्ञात लोगों द्वारा लूटने का समाचार है. राजू मंडल पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला है. डर से वह अभी तक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने […]

धालभूमगढ़ : साइकिल खेल और मैजिक दिखाने वाले कर्मी राजू मंडल से छह-सात मई की रात को गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुढ़ाठाकरा हाट मैदान में 12 हजार रुपये अज्ञात लोगों द्वारा लूटने का समाचार है. राजू मंडल पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला है. डर से वह अभी तक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने नहीं पहुंचा है. दूरभाष पर राजू मंडल ने बताया कि रोजगार के लिए वह साइकिल खेल और मैजिक दिखाता है.

धालभूमगढ़ के आसपास के कई गांवों में उसने खेल दिखाया है. मुढ़ाठाकरा हाट मैदान में खेल दिखाना शुरू ही किया था. छह-सात मई की रात तीन नकाब पोश पहुंचे और पिस्तौल सटा कर कहा कि तुम्हारे कारण ग्रामीणों का रुपये खर्च हो रहा है. तुम यहां से भाग जाओ, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. नकाब पोशों ने 12 हजार रुपये लूट लिया. जेनरेटर और अन्य सामग्री ले गये. सुबह होते ही बचे समानों के साथ वह वहां से भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें