11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीपीएससी सीएसयूएसएसइ समझदारी से करें तैयारी

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने कंबाइंड स्टेट अपर सबऑडिर्नेट सविर्सेस एग्जाम के माध्यम से विभिन्न पदों की करीब 300 रिक्तियों को भरने की घोषणा की है. इस परीक्षा की पद्धति को जान कर सटीक रणनीति के साथ की गयी तैयारी आपको एक बेहतर सरकारी नौकरी दिला सकती है. जानें विस्तार से.. कैरियर के […]

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने कंबाइंड स्टेट अपर सबऑडिर्नेट सविर्सेस एग्जाम के माध्यम से विभिन्न पदों की करीब 300 रिक्तियों को भरने की घोषणा की है. इस परीक्षा की पद्धति को जान कर सटीक रणनीति के साथ की गयी तैयारी आपको एक बेहतर सरकारी नौकरी दिला सकती है. जानें विस्तार से..

कैरियर के विकल्प तो कई तरह के होते हैं, लेकिन सरकारी नौकरी की बात ही कुछ और है. उसमें भी प्रशासनिक सेवा में जाने का अवसर मिल जाये, तो कहना ही क्या. ऐसा ही मौका उपलब्ध करानेवाली अनेक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षाओं में से एक है- उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपी पीएससी) कंबाइंड स्टेट अपर सबऑडिर्नेट सविर्सेस एग्जाम. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों की करीब 300 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

यह पेपर तीन भागों में होगा- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और अंत में साक्षात्कार. पहली परीक्षा पास करनेवाले को ही आगे अवसर प्रदान किया जायेगा. आइये, इसकी लिखित परीक्षा के बारे में विस्तार से जानते हैं..

पहले जानें प्रारंभिक परीक्षा को
इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं. एक जीएस और दूसरा सिविल सविर्सेस एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसेट) का. जीएस का पेपर दो घंटे का होगा, जिसमें करीब 150 प्रश्न 200 अंकों के पूछे जाते हैं. सीसेट में करीब 100 प्रश्न 200 अंकों के होंगे, जिन्हें हल करने के लिए भी दो घंटे का समय दिया जाता है. दोनों पेपरों में बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आते हैं.

पहला पेपर : इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की घटनाएं, भारत का इतिहास और प्रमुख राष्ट्रीय आंदोलन, विश्व का भूगोल, राजनीति, पर्यावरण और सामान्य विज्ञान आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

दूसरा पेपर : सीसेट में मुख्यतया यह परखा जाता है कि अभ्यर्थी इस पद के लिए योग्य है कि नहीं. इसके लिए मुख्य तौर पर अभ्यर्थी के पास हाइस्कूल स्तर की गणित, अंगरेजी और हिंदी का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है. इसके अलावा विद्यार्थी की निर्णय क्षमता और सामान्य बुद्धि कौशल को भी परखा जाता है.

तैयारी के लिए खास : पूरे पेपर की ठीक से तैयारी के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर हर विषय के लिए बताया गया सिलेबस देखें और उसके अनुसार ही तैयारी करें. प्रारंभिक परीक्षा के लिए रोजमर्रा की घटनाओं पर पैनी नजर रखना जरूरी है. नियमित अखबार पढ़ना (खास कर संपादकीय पेज महत्वपूर्ण होता है), समाचार सुनना और किसी भी बोर्ड की कक्षा सात से 10 तक की हिंदी, अंगरेजी और गणित की पुस्तकों का अच्छी प्रकार अध्ययन करना आवश्यक है. इसके अलावा इतिहास, भूगोल और भारतीय राजनीति के विषय में भी खूब पढ़ें.

किताबें व पत्रिकाएं : प्रारंभिक के साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए भी एनसीइआरटी की कक्षा सात से दस तक की संबंधित पुस्तकों से अध्ययन करें. इसके अलावा हिंदी और अंगरेजी का कम-से-कम एक विश्वसनीय समाचारपत्र रोज पढ़ें. प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पत्रिकाएं नियमित रूप से देखें.

अंशुमन दीक्षित

उत्कर्ष एकेडमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें