10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाई न्यायाधीश के घर ग्रेनेड से हमला

बैंकॉक : थाईलैंड की संवैधानिक अदालत के न्यायाधीशों में से एक सुफोत कैमुक के घर आज एक ग्रेनेड फेंका गया. कैमुक उन नौ जजों में से एक हैं जिन्होंने देश की कार्यवाहक प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किए जाने पर उनके अधिकार छीन लिए थे. इस घटना में किसी के घायल होने की […]

बैंकॉक : थाईलैंड की संवैधानिक अदालत के न्यायाधीशों में से एक सुफोत कैमुक के घर आज एक ग्रेनेड फेंका गया. कैमुक उन नौ जजों में से एक हैं जिन्होंने देश की कार्यवाहक प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किए जाने पर उनके अधिकार छीन लिए थे. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

न्यायाधीश सुफोत कैमुक के घर सुबह लगभग दो बजे एम67 नामक हैंड ग्रेनेड फेंका गया. खबरों में कहा गया कि इस विस्फोट से कार खडी करने वाली जगह की छत को और वहां खडे वाहन को थोडा नुकसान पहुंचा. सुफोट उन नौ न्यायाधीशों में से एक हैं, जिन्होंने यिंगलक और नौ मंत्रियों को सत्ता का दुरुपयोग करने के मामले में हटाया था. सत्ता के दुरुपयोग के इस मामले में तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रमुख थाविल प्लिनसरी को वर्ष 2011 में एक निष्क्रिय पद पर स्थानांतरित करने का मामला भी शामिल है.

हमले के समय सुफोट घर पर नहीं थे. अभी तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पहले लक्सी जिले में स्थित चुलाभोर्न अस्पताल में एम79 नामक दो ग्रेनेड फेंके गए थे. दो अन्य ग्रेनेड कल रात लाट फराओ स्थित सियाम कमर्शियल बैंक के मुख्यालय में फेंके गए थे. इन हमलों से संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें