मैड्रिड : सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब जीतने वाले स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर निजी जिंदगी में भी बेहद भाग्यशाली हैं. उनकी पत्नी मिर्का ने मंगलवार को जुड़वां बेटों के जन्म दिया है. खास बात है कि मिर्का ने पांच साल पहले जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था.
फेडरर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, मैं और मिर्का इस बात को साझा करने में बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं कि हमारे यहां जुड़वां बेटों लियो और लेनी का आगमन हुआ है. मैं दोबारा जुड़वां बच्चों का पिता बना हूं. यह वाकई चमत्कार है. इससे पहले जुलाई 2009 में फेडरर जुड़वां बेटियों माइला रोज और चार्लेन रीवा के पिता बने थे.
* खतरे में अमेरिका के ब्रायन बंधुओं का रिकॉर्ड
फेडरर के जुड़वा बच्चों के पिता बनने के बाद ट्विटर पर बधाई संदेश का तांता लग गया. पूर्व अमेरिकी खिलाड़ी जस्टिन गिमेलस्टॉब ने लिखा है, ब्रायन ब्रदर्स (बॉब और माइक) अब तुम्हारा रिकॉर्ड खतरे में है. फेडरर के बेटे डबल्स में तुम्हारे सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
वहीं जर्मनी के पूर्व स्टार बोरिस बेकर ने लिखा है, बधाई हो रोजर और मिर्का. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे बेटे मिक्स्ड डबल्स में अपनी बहनों के साथ जोड़ी बनाएंगे और ढेरों खिताब जीतेंगे. जुड़वा बच्चों के पिता बननेवाले फेडरर पहले स्पोर्ट्स स्टार नहीं हैं. उनसे पहले माइकल जॉर्डन और पेले के भी जुड़वा बच्चे हुए हैं. हालांकि दो बार जुड़वां बच्चे होना नहीं सुना गया है.