रांची: जेएससीए स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान मंत्री योगेंद्र साव के साथ हुए र्दुव्यवहार मामले की न्यायिक जांच कर रहे रिटायर जज एबी शेखर ने पुलिस मुख्यालय को नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि मामले से संबंधित पदाधिकारी अपना पक्ष रख सकते है.
नोटिस प्राप्त होने के 10 दिन के भीतर पदाधिकारी व कर्मचारी रांची जिला समाहरणालय स्थित जांच कमेटी के कार्यालय में आकर अपना पक्ष रख सकते हैं. इसके अलावा वैसे पुलिसकर्मी, जो घटना के दिन स्टेडियम में तैनात थे, अगर वह कुछ कहना चाहते हैं तो वे भी कमेटी के कार्यालय में आकर अपनी बात रख सकते हैं.
क्या थी घटना : वर्ष 2013 में चैंपियंस लीग मैच के दौरान मंत्री योगेंद्र साव क्रिकेट मैच देखने के लिए जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा गये थे. उनके पास वीवीआइपी पास भी था. लेकिन कुरसी खाली नहीं रहने के कारण वीवीआइपी गैलरी में उनके बैठने को लेकर विवाद हो गया था. मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद से इसकी शिकायत की थी.