मोतिहारीः बुधवार को मतदान के दौरान महिलाओं की भागीदारी 53.81 प्रतिशत रही. जबकि 57.85 प्रतिशत पुरुषों ने मत दिया. स्वभावित है कि महिलाओं की भागीदारी विगत चुनाव से ज्यादा थी. विगत चुनाव में तकरीबन 40 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था. महिलाओं की भागीदारी में हुई बढ़त के पीछे नये महिला मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम जुड़ना है.
वहीं महिला सशक्ति करण और महिलाओं को दिये जा रहे अधिकारों के कारण हीं यह जागरूकता देखी गयी. दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कारगर कदम उठाये थे. प्रभात खबर द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया अभियान वोट करें देश गढ़े ने भी इसमें सहयोग किया.