खगड़ियाः मानसी प्रखंड अंतर्गत छोटी बलहा ग्राम निवासी जनता उच्च विद्यालय मानसी के संस्थापक सदस्य व प्रधानाध्यापक स्व रामेश्वर महतो के पौत्र एवं शशि मोहन प्रभाकर का छोटा पुत्र अभिमन्यु प्रभाकर(सन्नी) ने जेइइ मेंस में 209 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.
अभिमन्यु के पिता ने बताया कि वह शुरू से मेधावी छात्र था. उन्होंने बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. इसके इस सफलता के पीछे बड़े भाई अभिजीत का मार्गदर्शन व पिता का सहयोग एवं चाचा सुनील का आशीर्वाद प्राप्त है. इस सफलता पर परिवार के सभी सदस्य एवं ग्रामीणों ने बधाई दी है.