23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़-फोड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में सोमवार को छात्रों द्वारा किये गये तोड़-फोड़ के मामले में विवि प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी में नौ छात्र व पांच छात्राओं को अभियुक्त बनाया गया है. ये सभी पूर्णिया जिले के विभिन्न कॉलेज के […]

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में सोमवार को छात्रों द्वारा किये गये तोड़-फोड़ के मामले में विवि प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी में नौ छात्र व पांच छात्राओं को अभियुक्त बनाया गया है. ये सभी पूर्णिया जिले के विभिन्न कॉलेज के छात्र व छात्राएं हैं.सदर थाना में कुलसचिव जटाशंकर यादव एवं परिसंपदा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

आवेदन में उन्होंने कहा कि सोमवार को विवि परिसर में कुछ छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए कुलपति सचिवालय में प्रवेश कर तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान कुलसचिव कार्यालय में उपस्थित कर्मियों से इन्होंने धक्का-मुक्की करते हुए बदसलूकी की. वहीं सचिवालय में कुरसी-बैंच, गमला, खिड़की, दरवाजे, ग्लोब, डेकोरेटेड बल्ब, ग्लोब एवं सीएफएल बल्ब को तोड़-फोड़ दिया. इन लोगों ने सुरक्षाकर्मी से अस्त्र छीनने का प्रयास किया. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी.

जब तक पुलिस आती तब तक वे लोग धमकी देते हुए विवि परिसर से चले गये. आवेदन में उन्होंने कहा कि उत्पात मचा रहे समूह के लोग खासकर लड़कियों ने धमकी दिया कि हमलोगों की मांग यदि नहीं मानी जाती है तो विवि के पदाधिकारियों के अलावा कुलपति को दुष्कर्म के केस में फंसा देंगे. आवेदन में उन्होंने इस घटना को परदे के पीछे से प्रायोजित बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें