दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में दोपहर बाद एक हाइवा ने एक मैजिक वाहन को धक्का मार दिया. थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में मैजिक गाड़ी के चालक की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो जाने की सूचना है. उसे देवघर रेफर कर दिया गया था. दुर्घटना में पाकुड़ जिला में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (ट्रांसमिशन) कार्नेलियस मरांडी भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
उन्हें भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक श्री मरांडी इसी गाड़ी से देवघर से ट्रांसमिशन का कुछ सामान लेकर मंगलवार को पाकुड़ गये थे. बुधवार को वे वहीं से वापस लौट रहे थे. कोरैया के पास दुमका की ओर जा रही हायवा ने मैजिक में धक्का मार दिया. मैजिक में चालक महेश्वर मंडल बुरी तरह फंस गया था. स्थानीय लोगों की मदद से श्री मरांडी व चालक महेश्वर मंडल को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया. महेश्वर मंडल महारो के समीप दलदली गांव का रहने वाला था.