10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सेक्टर में बंटा शहर

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में अपराध पर अंकुश के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है. यह देखा जाता है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल होते हैं, लेकिन इस बार जो रणनीति तैयार की गयी है, उसके मुताबिक शहर के जो चेकिंग प्वाइंट है, उसमें जो […]

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में अपराध पर अंकुश के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है. यह देखा जाता है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल होते हैं, लेकिन इस बार जो रणनीति तैयार की गयी है, उसके मुताबिक शहर के जो चेकिंग प्वाइंट है, उसमें जो पदाधिकारी तैनात किये गये हैं, वह दूसरे चेकिंग प्वाइंट के पदाधिकारी के साथ निरंतर संपर्क में रहेंगे.

उनके जोन में यदि कोई घटना घटती है, तो तत्काल दूसरे चेकिंग प्वाइंट के पदाधिकारी को सूचित करेंगे, ताकि अपराधी भागने में सफल न हों. जिस चेकिंग प्वाइंट से चूक होगी, उसके पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई होगी. शहर के जो चेकिंग प्वाइंट हैं, उसके पदाधिकारी और कर्मियों को बुधवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने ब्रिफिंग की, इस दौरान यह निर्देश दिया गया. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने भी बिंदुवार जानकारी दी. कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में जो रणनीति तैयार की गयी है, उससे अपराध पर अंकुश लगेगा, साथ ही अपराधियों पर भी नकेल कसा जायेगा. मौके पर सार्जेट प्रणव कुमार, जगदीश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

तीन जोन में बंटा शहर

शहर पर अपराध पर अंकुश लगे, इसके लिए शहर को तीन जोन में बांटा गया है. ए,बी, सी तीन सेक्टर बनाये गये हैं. टाइगर मोबाइल व चेकिंग प्वाइंट द्वारा वाहन की चेकिंग के साथ-साथ आने जाने वाले वाहनों के नंबर भी अंकित किया जायेगा. एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि नये पदाधिकारी व गार्ड लगाये गये हैं, इसलिए उन्हें दायित्व के बारे में बताया गया है, ताकि वह अपनी ड्यूटी का अनुपालन बेहतर तरीके से कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें