17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बवासीर में कब्ज हो सकता है घातक

मेरी उम्र 22 वर्ष है. पिछले छ: महीने से मुंह से बदबू आती है और मसूढ़ों से खून भी आता है. बात करते समय शर्मिदगी महसूस होती है. कृपया होमियोपैथी में उपाय बताएं. सबिता झा, दरभंगा संभवत: आपको पायरिया की शिकायत है. क्रियोजोट 200 शक्ति की दवा रोज सुबह चार बूंद एवं स्टैफिसएग्रिया 200 शक्ति […]

मेरी उम्र 22 वर्ष है. पिछले छ: महीने से मुंह से बदबू आती है और मसूढ़ों से खून भी आता है. बात करते समय शर्मिदगी महसूस होती है. कृपया होमियोपैथी में उपाय बताएं.

सबिता झा, दरभंगा

संभवत: आपको पायरिया की शिकायत है. क्रियोजोट 200 शक्ति की दवा रोज सुबह चार बूंद एवं स्टैफिसएग्रिया 200 शक्ति की दवा रात में चार बूंद कम-से-कम तीन महीने तक लें.

मेरी उम्र 20 वर्ष है. करीब 12-13 सालों से जब भी मैं बस से सफर करता हूं, मुङो मिचली जैसा लगता है और सफर लंबा हो, तो उल्टी आ ही जाती है. क्या होमियोपैथी में कोई निदान है?

कमल मराण्डी, दुमका

इस रोग को ‘मोशन सिकनेस’ कहा जाता है. चिंता न करें. आप कोकुलस इंडिका 200 शक्ति की दवा चार बूंद रोज सुबह तीन महीने तक लें.

मैं 42 साल की हूं, रीढ़ की निचली हड्डी में दर्द रहता है. खास कर उठने-बैठने में बहुत परेशानी होती है. दो साल पहले गिर गयी थी, तब मुङो चोट लगी थी. -X-Ray करवाया तो coccydynia निकला, इलाज के बाद भी दर्द नहीं मिटा. होमियोपैथी में इसका कोई निदान है?

कविता सिन्हा, देवघर

आप हाइपेरीकम 30 शक्ति की दवा चार बूंद रोज सुबह, कालीबाइक्रोम 30 शक्ति की दवा चार बूंद रोज रात को लें, लाभ मिलेगा.

मैं 45 वर्ष का हूं. शौच के रास्ते में मस्सा जैसा हो गया है और कभी-कभी खून भी गिरता है. काफी सालों से कब्ज की भी शिकायत है. क्या इसे ही बवासीर कहते हैं? क्या होमियोपैथी में इसका इलाज है?

पवन सिंह, आरा

आपको ‘बवासीर’ ही है. आप हेमामेलिस मूल अर्क में आठ बूंद सुबह व शाम आधा कप पानी के साथ लें. साथ में एसक्यूलस हिप 200 शक्ति की दवा चार बूंद रोज रात में लें. कब्जियत न हो, इसका पूरा ध्यान रखें. रोटी एवं हरी सब्जियों का सेवन प्रचुर मात्र में करें. अधिक देर तक शौच पर न बैठें.

मैं 30 साल की विवाहिता हूं. मुङो नींद में चलने की बीमारी है, जिसका मुङो एहसास नहीं होता. होमियोपैथी में कोई दवा है ?

निशा रानी, छपरा

इसे ‘सोमनमब्यूलिज्म’ कहते हैं. काली ब्रोम 30 शक्ति रोज सुबह 4 बूंद 3 महीने तक लें.

प्रो (डॉ) एस चंद्रा

एमबीबीएस (पैट) एमडी (होमियो) चेयरमैन, बिहार राज्य होमियोपैथी चिकित्सा बोर्ड, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें