देवघर: कुंडा थानांतर्गत करनीबाग निवासी पुतुल देवी (30) की विषैला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि परिजनों ने गंभीर हालत में सोमवार शाम को पुतुल को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया था.
इलाज के दौरान मंगलवार सुबह में उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
मामले को लेकर पुतुल की सास सुशीला ने पुलिस को बताया कि खाना में छिपकली गिर गया था. उसे खाने के बाद पुतुल की हालत बिगड़ गयी. इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया, जहां उसकी मौत हो गयी. उधर दूसरी घटना में मंगलवार को प्रमीला कुमारी ने रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खा ली. परिजनों ने उसे भी इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया है. इसकी सूचना डॉक्टर ने पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.