गया: केरल से पिंडदान करने विष्णुपद मंदिर आये श्रद्धालुओं की यजमानी को लेकर मंगलवार की सुबह दो पंडा परिवार आपस में भिड़ गये. सिविल लाइंस थाने के नयी सड़क स्थित कर्नाटक भवन में रहने वाले गोविंद शास्त्री के बेटे पवन आचार्या को दीपू भइया व उनके परिजनों ने पसुली मार व लाठी-डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया.
साथ ही, पवन आचार्या को धमकी देते हुए एक राउंड हवाई फायरिंग भी की. गंभीर रूप से घायल पवन आचार्या को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया.
इस घटना के बाद विष्णुपद मंदिर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर दल-बल के साथ पहुंचे सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओमप्रकाश व सब इंस्पेक्टर हरि ओझा ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
केरल का यजमान दो, नहीं तो होगा बुरा हाल
इंस्पेक्टर ने बताया कि जानलेवा हमला को लेकर पवन आचार्या ने विष्णुपद मंदिर-करसिल्ली के रहनेवाले राजू भइया, दीपू भइया, बउला लाल भइया, दामोदर लाल भइया, विष्णु लाल भइया, बच्चू लाल भइया, अमर लाल भइया, सोनू लाल भइया, टुनटुन लाल भइया सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि राजू भइया व दीपू भइया सहित अन्य हमलावरों ने पवन आचार्या को धमकी दी कि केरल से आये यजमान को उन्हें सौंप दे, अन्यथा बुरा हाल होगा. मारपीट के दौरान हमलावरों द्वारा की गयी फायरिंग की आवाज विष्णुपद मंदिर में तैनात होमगार्ड के जवानों ने भी सुनी है. उन्होंने कहा कि आरोपित दीपू भइया के विरुद्ध पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. उक्त सभी मामलों का इतिहास खंगाला जा रहा है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.