20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी महमका परिषद चुनाव ग्राम पंचायत में बढ़ी सीटों की संख्या

सिलीगुड़ी. आगामी सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव को लेकर सीटों की संख्या का निर्धारण तथा आरक्षण पर फैसला हो गया है. जिला चुनाव अधिकारी ने इस संबंध में अंतिम संशोधन तालकिा को प्रकाशित कर दिया है. इसके अनुसार ग्राम पंचायतों में सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. कुल 68 सीटें बढ़ाई गई है. […]

सिलीगुड़ी. आगामी सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव को लेकर सीटों की संख्या का निर्धारण तथा आरक्षण पर फैसला हो गया है. जिला चुनाव अधिकारी ने इस संबंध में अंतिम संशोधन तालकिा को प्रकाशित कर दिया है. इसके अनुसार ग्राम पंचायतों में सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है.

कुल 68 सीटें बढ़ाई गई है. इसके साथ ही पंचायत समिमि में भी दो सीटें बढ़ा दी गई है. अब पंचायत समिति की सीटें 7 से बढ़ कर 9 हो जाएगी. जिला प्रशासन ने इस संशोधन तालिका को राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया है.

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार सबसे अधिक सीटें माटीगाड़ा ब्लॉक में बढ़ाई गई है. 2009 में यहां 98 सीटें थी जिसमें 25 सीटों की बढ़ोत्तरी की गई है.

माटीगाड़ा ब्लॉक में कुल सीटों की संख्या 123 हो जाएगी. फासीदेवा ब्लॉक में ग्राम पंचायत की 11 सीटें बढ़ा दी गई है और यहां कुल सीटों की संख्या बढ़कर 139 हो जाएगी. नक्सलबाड़ी ब्लॉक में 2009 में ग्राम पंचायत की कुल सीटें 97 थी जिसे इस बार बढ़ाकर 121 कर दिया गया है. इसी तरह से खोरीबाड़ी ब्लॉक में भी ग्राम पंचायत में सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है और यह 71 से बढ़कर 79 हो गया है. कुल मिलाकर वर्ष 2009 में ग्राम पंचायत के कुल सीटों की संख्या 394 थी, जो अब बढ़कर 492 हो गयी है. प्रशासनिक सूत्रों ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत में सीटों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पंचायत समिति की भी दो सीटें बढ़ा दी गई हैं. माटीगाड़ा पंचायत समिति में पिछली बार 14 सीटें थी जिसे बढ़ाकर 15 कर दिया गया है. इसी तरह खोरीबाड़ी में पंचायत समिति की 11 सीटों को बढ़ाकर 12 कर दिया गया है. सूत्रों ने आगे बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें