मुंबई:शादी के बाद रानी मुखर्जी इटली से भारत लौट आयीं हैं. रानी को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां खास बात यह रही कि उनके साथ पति आदित्य नजर नहीं आये. सूत्रों का कहना कि वे दूसरी फ्लाइट से भारत पहुंचे. आदित्य चोपड़ा ने कैमरों की नजर से बचने के लिए ऐसा किया.
रानी मुखर्जी एयरपोर्ट पर एकदम कैजुअल अंदाज में नजर आईं. उन्होंने जीन्स और जैकेट पहनी हुई थी. रविवार रात को करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रखी पार्टी में भी रानी और आदित्य ने तस्वीरें खिंचवाने से इनकार कर दिया था.
दोनों की शादी के बाद से ही हर फोटोग्राफर इनकी एक तस्वीर खींचने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन दोनों शादी को पूरी तरह से निजी रख रहे हैं. रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने 21 अप्रैल को इटली के एक छोटे से शहर में शादी की.