20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन मद में 2.66 करोड़ रुपये

समस्तीपुरः सूबे के पंचायती राज विभाग ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों, पंचायत सचिवों व विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखों के आदेशपाल के वेतन मद में 2 करोड़ 66 लाख 93 हजार रुपये जिले को आवंटित किया है़. यह आवंटन वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये किया गया है़ इस संबंध में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव […]

समस्तीपुरः सूबे के पंचायती राज विभाग ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों, पंचायत सचिवों व विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखों के आदेशपाल के वेतन मद में 2 करोड़ 66 लाख 93 हजार रुपये जिले को आवंटित किया है़.

यह आवंटन वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये किया गया है़ इस संबंध में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने पत्र जारी कर दिया है़ उक्त आवंटन जिला पंचायत की स्थापना के तहत किया गया है़ पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने आदेश जारी किया है कि इस आवंटित राशि का भुगतान पूरी छानबीन एवं जांच पड़ताल के बाद ही नियमित रुप से नियुक्त कर्मियों को ही किया जाय़े.

प्रधान सचिव ने स्पष्ट किया है कि यदि इस आवंटित राशि से कोई अनियमित भुगतान होती है तो इसके लिए पूरी तरह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जिम्मेवार माने जायेग़े पंचायती राज के प्रधान सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में यदि किसी प्रकार के बकाये वेतन आदि का नियमत: भुगतान किया जाना हो तो इस आवंटित राशि से इस तरह का भुगतान भी किया जा सकता है़.

जानकारी के अनुसार अब उक्त आवंटित राशि को विभिन्न प्रखंडों के बीच उपावंटित किया जायेगा़ ताकि वहां से प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिवों व प्रमुख के आदेशपाल को वेतन का भुगतान किया जा सक़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें