समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के मोहनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में एक पक्ष से दंपत्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जख्मी विजेंद्र कुमार राय एवं उनकी पत्नी साधना देवी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर जिला पार्षद पूनम कुमारी भी अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में जख्मी साधना देवी ने बताया कि पड़ोसी से भूमि को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. इससे पूर्व भी तीन बार जानलेवा हमला किया गया था. मंगलवार को वे लोग अपने घर में थे. इसी दौरान पड़ोसी लाठी गड़ांसा के साथ घर में घुसकर उसके पति को पकड़ लिया मारपीट करना शुरू कर दिया. बचाने गयी तो उसके साथ भी मारपीट किया गया. साथ ही र्दुव्यवहार किये जाने की भी बात कही. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फरार हैं.