समेलीः समेली प्रखंड के छोहार पंचायत के छोहार गांव में मंगलवार को सुबह छह बजे एक महिला एक बच्चे को लेकर भाग रही थी. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों व बच्चे के परिजनों को शक हुआ, तो उन सबने महिला को पकड़ा. बाद में पता चला कि महिला बच्च चोर है. इस दौरान लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. इसकी सूचना लोगों ने पोठिया पोलिस को दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बच्चे का नाम राजीव कुमार (डेढ़ वर्ष) पिता विपिन कुमार मंडल, माता पूजा देवी है, जो ग्राम टीकापट्टी निवासी है. मंगलवार की सुबह राजीव अपने नाना देवो मंडल के दरवाजे पर खेल रहा था. तभी एक 45 वर्षीय महिला बालक को उठा लिया और उसे लेकर भागने लगी. तभी बालक की मां पूजा देवी झाड़ू लगाते दरवाजे पर आयी, तो राजीव को नहीं देखने पर शोर मचाना शुरू कर दिया.
गांव से बाहर निकल रही बच्च चोर महिला पर कुछ महिलाओं की नजर पड़ी. इस दौरान बच्च जोर-जोर से रो रहा था. महिला बार-बार बच्चे का मुंह चादर से दबा रही थी. मौके पर पोठिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, धनराज शर्मा सदल बल के साथ महिला को गिरफ्तार किया. वहीं महिला अपना नाम सही नहीं बता रही, कभी कुछ बोलती है तो कभी कुछ, अपना घर का पता भी नहीं बता रही है. सिर्फ बोलती है, मेरे साथ पांच महिला हैं. समाचार प्रेषण तक पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही थी.