ठाकुरगंगटी : प्रखंड के सभागार भवन मे मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की समीक्षा बैठक बीडीओ पंकज कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई. समीक्षा बैठक में विकास कार्यो को लेकर पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों को लंबित कार्यो को अविलंब पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. उन्होंने विकास कार्य की समीक्षा के बाद कार्यो में सुधार लाने का निर्देश दिया.
समीक्षा के क्रम में निर्मल भारत योजना के तहत बन रहें शौचालय कार्य की भी समीक्षा की गयी. अधर में लटके शौचालय निर्माण कार्य को अविलंब पूरा कराये जाने पर जोर बीडीओ ने दिया. पंचायत सेवकों को इस ओर सख्ती से पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत बन रहें सिंचाई कूप को अविलंब पूरा करने पर भी बल दिया ताकि ग्रामीणों का पानी की समस्या निजात मिल सके. इंदिरा आवास के ऐसे लाभुक जो कि तीन हिस्सा कार्य कर चूके है वैसे लाभुकों का चयन कर अगली किस्त का भुगतान किये जाने का निर्देश दिया. बैठक में रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व जनसेवक आदि उपस्थित थे.