नवादा : बुंदेलखंड ओपी के समीप रहने वाले लखन विश्वकर्मा (60) की मौत इलाज के अभाव में सोमवार की रात सदर अस्पताल में हो गयी. जानकारी अनुसार श्री विश्वकर्मा रात को करीब 12 बजे के करीब चक्कर आने से घर में गिर गये. उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों के अनुसार, रात्रि ड्यूटी में रहे चिकित्सक एक कमरे को अंदर से बंद कर सो रहे थे. परिजनों की लाख कोशिशों के बाद भी वह नहीं जगे और इलाज के अभाव में श्री विश्वकर्मा की मौत हो गयी.
इसके बाद सुबह ही परिजन व मुहल्लेवासियों ने सदर अस्पताल में काफी हंगामा किया. परिजनों ने ड्यूटी पर रहे चिकित्सक को बाद में उनके कमरे में बंद कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉ की लापरवाही के कारण मरीज की जान गयी है. परंतु, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि यह आरोप निराधार है. इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गयी है. हालांकि, बाद में नगर थाना की पुलिस ने मामले को सुलझा लिया.