इटखोरी : प्रमुख ऋषिबाला ने मंगलवार को इटखोरी थाना परिसर में खड़े चलंत चिकित्सा वाहन का निरीक्षण किया. वाहन को कई माह से खड़ा पाया. प्रमुख ने बताया कि चलंत चिकित्सा वाहन पर प्रत्येक माह 1.71 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उक्त वाहन कई माह से थाना परिसर में खड़ा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की पंजी में प्रतिदिन का भ्रमण दर्शाया जाता है.
प्रमुख ने इसकी शिकायत सीएस से की. ज्ञात हो की चलंत चिकित्सा वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर रोगियों का इलाज कर मुफ्त में दवा प्रदान करना है. इस मौके पर पंस निर्मला देवी, लक्ष्मी ठाकुर आदि थे.