Advertisement
छपरा जंकशन का जालसाज बुकिंग क्लर्क गिरफ्तार
छपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के एक बुकिंग क्लर्क को जाली टिकट का धंधा करने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. बुकिंग क्लर्क को वाराणसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक के वाणिज्य कार्यालय से सोमवार को पकड़ा गया. प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने कांस्टेबुल राजेश कुमार के सहयोग से गुप्त […]
छपरा (सारण).
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के एक बुकिंग क्लर्क को जाली टिकट का धंधा करने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. बुकिंग क्लर्क को वाराणसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक के वाणिज्य कार्यालय से सोमवार को पकड़ा गया. प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने कांस्टेबुल राजेश कुमार के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बुकिंग क्लर्क प्रवीण कुमार प्रसाद के खिलाफ टिकट बुकिंग काउंटर से जाली रेल टिकट बेचने का मामला दर्ज है और उसके खिलाफ न्यायालय से गैरजमानती वारंट निर्गत था. काफी दिनों से आरपीएफ प्रवीण को तलाश रही थी.
बताते चलें कि 10 मार्च, 2014 को विजिलेंस टीम ने छपरा जंकशन के बुकिंग काउंटर पर छापा मारा था, जिसमें 20 जाली टिकट के साथ दो बुकिंग क्लर्को को पकड़ा था. इसी मामले में रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा 12 अप्रैल को एक अलग मुकदमा कायम किया गया, जिसे आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. न्यायालय द्वारा इसे भादवि की धारा 420, 467/34 में परिवर्तित कर दिया गया है. आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि पकड़े गये बुकिंग क्लर्क ने स्वीकार किया है कि जाली टिकट के धंधे में बुकिंग क्लर्क सिद्धार्थ मिश्र मुख्य सरगना है और उसी के दिशा निर्देश पर प्रवीण जाली टिकट बेचता था. इस धंधे में अनिल कुमार नामक बुकिंग क्लर्क भी सहयोगी का काम करता था. प्रवीण ने यह भी स्वीकार किया है कि जाली टिकट की सप्लाइ करने का कार्य सिद्धार्थ के ससुराल का राज नामक एक व्यक्ति करता था और बेचे गये सभी टिकट की राशि में से सबको हिस्सेदारी सिद्धार्थ मिश्र ही देता था. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये जालसाज बुकिंग क्लर्क को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के लिए भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement