Advertisement
महिला की गला काट कर हत्या
बिदुपुर (वैशाली) थाना क्षेत्र के ग्राम खजवत्ती में छत पर सो रही एक महिला की गला काट कर बदमाशों ने हत्या कर दी. मृतका के बेटे की सूचना पर पुलिस गांव के नौ नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. मृतका की उम्र 55 वर्ष बतायी […]
बिदुपुर (वैशाली)
थाना क्षेत्र के ग्राम खजवत्ती में छत पर सो रही एक महिला की गला काट कर बदमाशों ने हत्या कर दी. मृतका के बेटे की सूचना पर पुलिस गांव के नौ नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. मृतका की उम्र 55 वर्ष बतायी जाती है. मालूम हो कि खजवत्ती गांव में छत पर सो रही महिला की रात तकरीबन तीन बजे तलवार व अन्य हथियारों से हमला कर गला काट कर हत्या कर देने की सूचना तड़के पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर बड़ी मात्र में खून बहने के निशान मिले हैं. एसडीपीओ पंकज रावत व पुलिस निरीक्षक चितरंजन झा ने भी मौके का मुआयना किया. मृतका स्व. प्रह्लाद राय की पत्नी कृष्णा देवी है. मृतका के लड़के सुखदेव राय की प्राथमिकी पर गांव के अजीत राय, मिकु राय, पप्पू राय, गोविंदा राय, सोली राय, रामदयाल राय समेत नौ लोगों के खिलाफ नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसडीपीओ पंकज रावत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चई सामने आ पायेगी.
घटना के पीछे नक्सली साजिश!
कृष्णा देवी हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस इसके पीछे छुपी साजिश को तलाशने में लगी है. मृतका का एक लड़का पांच अप्रैल को राजदेव राय की हत्या में नामजद है, जबकि भतीजा भाग्यदेव राय भी अभियुक्त है, जो साजिशकर्ता कहा गया है. भाग्यदेव राय जिला कारागार में बंद है. किशोरियों के साथ दुष्कर्म व राजदेव राय की हत्या में मृत महिला के घर के सदस्यों का ही नाम सामने आया था. राजदेव हत्याकांड के बाद से ही गांव में नक्सली गतिविधि तेज होने की चर्चा है. बताया जाता है कि राजदेव राय की हत्या के प्रतिशोध में महिला की हत्या हो सकती है. हालांकि बेटे के बजाय मां की नक्सलियों द्वारा हत्या करने का मामला पुलिस के गले से नीचे नहीं उतर रहा है. प्रतिशोध या हत्या किसी गहरी साजिश से जुड़ी होने का मामला पुलिस की जांच का विषय है. वहीं प्रशासन ने भी माना है कि यहां नक्सलियों की गतिविधियां चल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement