20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका नहीं बल्कि हताश मोदी जाति का मुद्दा उठा रहे हैं:कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी पर उनकी उस बात के लिए निशाना साधा जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी ‘‘नीच राजनीति’’ टिप्पणी कर उनका अपमान किया हैं, क्योंकि वह पिछडी जाति से आते हैं. कांग्रेस ने कहा कि प्रियंका ने ऐसा कोई आक्षेप नहीं लगाया है और […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी पर उनकी उस बात के लिए निशाना साधा जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी ‘‘नीच राजनीति’’ टिप्पणी कर उनका अपमान किया हैं, क्योंकि वह पिछडी जाति से आते हैं. कांग्रेस ने कहा कि प्रियंका ने ऐसा कोई आक्षेप नहीं लगाया है और उन्होंने सिर्फ भाजपा की ‘‘निचले स्तर’’ की राजनीतिक का उल्लेख किया है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार वोट हासिल करने के अपने हताश प्रयास में जाति की राजनीति करने में लगे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने राजनीतिक फायदा उठाने के लिए प्रियंका के बयान को तोडा मरोडा है. भाजपा में चाहे कोई उंची जाति से ताल्लुक रखता हो या नीची जाति से, सभी निचले स्तर की राजनीतिक कर रहे हैं.’’

अल्वी ने कहा, ‘‘हम जाति के आधार पर कभी भेदभाव नहीं करते. जहां तक इस ट्वीट का सवाल है वह (मोदी) जाति की राजनीति कर रहे हैं. कोई नहीं जानता मोदी किस जाति के हैं. वह खुद ही बता रहे हैं कि वह पिछडी जाति से ताल्लुक रखते हैं. वह इस तरह की राजनीतिक कर रहे हैं. वह अब इस स्तर पर उतर आये हैं.’’ प्रियंका ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमेठी की धरती पर मोदी ने उनके शहीद पिता का अपमान किया है और गुजरात के मुख्यमंत्री पर नीच राजनीति करने का आरोप लगाया. मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘चूंकि में सामाजिक रुप से पिछडी जाति से आता हूं इसलिए वे मेरी राजनीतिक को निचले स्तर का :नीच राजनीति: मानते हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें