रियो डि जिनिरियो : अगले महीने ब्राजील में होने वाले विश्व कप देखने आने वाले विदेशी फुटबॉल प्रशंसकों के लिये दूतावास का परामर्श जारी किया गया है कि यहां आने के बाद उन्हें एक साथ गुट में रहना चाहिए, किसी भी अनजान से ड्रिंक्स नहीं लें और स्लम क्षेत्र का दौरा नहीं करें तथा साथ ही मच्छर भगाने वाली रेपलेंट साथ ले जाना नहीं भूलें.
विश्व कप की वेबसाइट के अनुसार यह सलाह अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और अर्जेंटीना से आने वाले प्रशंसकों के लिये जारी की गयी है. ब्राजील हालांकि घरेलू समस्याओं और अपराधों से जूझने के बावजूद टूर्नामेंट के लिये तैयार हो रहा है. इन सभी देशों से सबसे ज्यादा करीब 600,000 विदेशी प्रशंसकों के आने की उम्मीद है, इसलिये उनकी सुरक्षा को देखते हुए यह सलाह जारी की गयी है.
इन विदेशी पर्यटकों को रात में होने वाली पार्टी में भी सतर्क होने की चेतावनी दी गयी है और बार में ड्रिंक पर नजर रखने को कहा गया है. साथ ही डेंगू के मच्छरों से बचने के लिये मच्छर भगाने वाली रेपलेंट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है.