गोपालगंज/ महाराजगंज/हाजीपुर/शिवहर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गोपालगंज, महाराजगंज, हाजीपुर व शिवहर की चुनाव सभा में कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के पैसे से देश में उन्माद पैदा करना चाहती है. नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि देश पर राज करने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. करीब 180 से अधिक चुनावी सभा को संबोधित कर चुके मुख्यमंत्री ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर भी तीखे प्रहार किये. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को परिवार की चिंता है. लेकिन, मुङो तो बिहार की चिंता है.मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है उनके दल के प्रत्याशी ने काम नहीं किया हो लेकिन उसने किसी का बिगाड़ा भी नहीं होगा.
मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि मेरे काम की कसौटी पर रख कर न्याय करिये. अभी लाठी का जमाना नहीं है, कलम का जमाना है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षो के शासनकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा है, जबकि विकास दर नीचे आ गयी है. फिर वे किस मुंह से वोट मांगने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, महिलाओं की ताकत को हमने पहचाना. पंचायत में उनके लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देकर समाज में परस्पर विश्वास कायम किया. इधर, महाराजगंज के मशरक की चुनावी सभा में पार्टी प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धुमल सिंह को जिताने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि राजद प्रमुख लालटेन लेकर घूम रहे हैं. जबकि हमने गांव-गांव में सड़क, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य के माध्यम से हर किसी तक विकास का लाभ पहुंचाने का काम किया है.
सभा का संचालन करते हुए जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि महाराजगंज की जनता किसी भी छलावे में अब नहीं आनेवाली है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता जदयू प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद हो चुकी है.
वहीं हाजीपुर में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सत्ता न सौंपे, जिस पर देश के करोड़ों अल्पसंख्यकों को भरोसा न हो. उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से अपील की कि वे पूरे देश में सबसे अधिक उम्र के सांसद को जिता कर रिकॉर्ड बनायें. उन्होंने रामविलास पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले गुजरात दंगा पर इस्तीफा दे चुके हैं और अब उसी से मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं.
सीतामढ़ी की बैरगिनिया की सभा में उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज में भावना को भरकाकर वोट की राजनीति करना चाहते हैं. मजहब और जात-पांत से देश मजबूत नहीं होता है.